उदयपुर से सम्भागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी जुड़े वीसी से
उदयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस लेकर मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं एवं आगामी पर्वों-त्यौहारों के मध्यनज़र कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उदयपुर सम्भागीय आयुक्त कार्यालय से सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट एवं आईजी अजयपाल लांबा जुड़े।
इसी तरह उदयपुर कलेक्ट्रेट से जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा, एसपी विकास शर्मा, एडीएम (प्रशासन) ओ पी बुनकर, एडीएम (शहर) प्रभा गौतम, एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर सहित अन्य अधिकारी वीसी से जुड़े।
बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्विति हो:
मुख्य सचिव ने सर्वप्रथम कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आगामी त्यौहारों के मध्यनज़र सभी जिलों में की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सभी कलेक्टर एवं एसपी से चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्विति के लिए भूमि आवंटन के कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि समय पर कार्य धरातल पर पूर्ण हो सकें। इसके बाद मुख्य सचिव ने राज्य सरकार की फ़्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर हर जिले की सभी योजनाओं में रेंकिंग देखी तथा कमजोर रैंक वाले जिलों को सुधार करने के निर्देश दिए।
योजनाओं का करें व्यापक प्रचार-प्रसार
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं एवं योजनाओं का आमजन में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें एवं हर योजना में सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। बैठक में जयपुर मुख्यालय पर विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, निदेशक सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।