उदयपुर। सीआईआई राजस्थान के लिए हुएए चुनाव में 2023.24 के लिए अभिनव बांठिया को अध्यक्ष और अरुण मिश्रा को उपाध्यक्ष चुना गया है।
युवा इंडस्ट्रीयलिस्ट अभिनव बांठिया मनु यंत्रालय प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। 2003 में बांठिया इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद पारिवारिक स्वामित्व वाली कंपनी मनु यंत्रालय प्राइवेट लिमिटेड में शामिल हो गए जो भारत और दुनिया भर के जर्मनीए पुर्तगालए इटलीए स्लोवाकियाए बुल्गारियाए चीन अर्जेंटीनाए इंडोनेशियाए वियतनामए यूएसएए यूकेए दक्षिण कोरियाए जापानए ब्राजीलए मैक्सिकोए मलेशिया में ग्राहकों को बियरिंग्स् और ऑटोमोटिव कम्पोनेन्टस् की आपूर्ति करता है।
अरुण मिश्राए जिंक बिजनेसए वेदांता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ;सीईओद्ध हैं और 1 अगस्तए 2020 से जिंक के दुनिया के दूसरे सबसे बड़े एकीकृत उत्पादक और 6ठें सबसे बड़े चांदी उत्पादक हिंदुस्तान जिंक का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके बाद जून 2022 में मिश्रा ने वेदांता जिंक इंटरनेशनल के संचालन और विकास के प्रबंधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी ली हैए जिसकी दक्षिण अफ्रीका में खदानें और कंसन्ट्रेटर हैं।