पीएमसीएच दो दिवसीय लाइव कार्यशाला आयोजित
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय लाइव एण्डोस्कॉपी वर्कशॉप ‘एण्डोविजन-23‘ का आज समापन हुआ।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाघ्यक्ष एवं कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ. राजरानी शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में अहमदाबाद के मशहूर एण्डोस्कॉपिक सर्जन डॉ. कल्पेश त्रिवेदी ने एण्डोस्कॉपी द्वारा लाइव सर्जरी के माध्यम से स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों को टोटल लेप्रोस्कॉपिक हिस्टेरोस्टॉमी, मायोमेक्टॉमी, बिनाइन ओवेरियन मास एवं अन्य सर्जरी की जटिलताओं को आसान तरीके से समझाया और उपस्थित सहभागियों की जिज्ञासाओ को शान्त किया।
डॉ. राजरानी शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में पहलें दिन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों ने थियेटर प्रबन्धन एवं ऐक्सेस टू न्यूमोपेरिर्टोनियम, एण्डोस्कॉपी की प्रारम्भिक पद्धति एवं हिस्टेरोस्कोपी की बारीकियों, इन्स्टूमेन्टेशन एवं स्टरलाइजेशन, प्रिसिंपल ऑफ ट्रांईन्गुलाइजेशन एवं पोर्ट पोजिशन, एंडोस्कोपी में एनेस्थीसिया एवं एनेस्थीसिया की जटिलताओं और न्यूमोपेरिर्टोनियम की जटिलताओं पर अपने व्याख्यान दिए। उदयपुर संभाग के विभिन्न जगहों से आए 110 से ज्यादा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।