स्वच्छ भारत मिशन के संयोजक केके गुप्ता का होली मिलन समारोह
उदयपुर। स्वच्छ भारत मिशन के संयोजक एवं डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति केके गुप्ता का दावा है कि राज्य की 200 में से किसी भी सीट से उन्हें खड़ा किया जाए, वे उनके कामों के बल पर शत प्रतिशत जीतकर आएंगे। वे रविवार को उदयपुर में पत्रकारों से होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी अब तक स्मार्ट नहीं बन पाई लेकिन हमने डूंगरपुर को स्मार्ट बनाकर रख दिया। वहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विविध आयाम किए। हमने जनता से किए वादे पूरे किए। मेरे इस काम में न सिर्फ स्थानीय जनता बल्कि सभी मीडियाकर्मियों का भरपूर सहयोग रहा। उदयपुर स्मार्ट सिटी नहीं बन पाने का कारण स्थानीय निकाय, जनता या मीडियाकर्मियों में से किसको मानने के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि जागरूकता का अभाव है। बजट भरपूर खर्च हो रहा है लेकिन सही दिशा की जरूरत है। अब तक कभी सलाह नहीं देने के सवाल पर गुप्ता ने मुस्कराकर रह गए।
क्या यह होली मिलन समारोह उनकी चुनाव तैयारी की दिशा में एक कदम है! इस पर गुप्ता ने कहा कि दावेदार नहीं हूं लेकिन अगर शीर्ष नेतृत्व और पार्टी ने विश्वास जताया तो अवश्य लडूंगा और जीतूंगा भी। उन्होंने डूंगरपुर सभापति कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया।