मिला सेंट्रल जोन में
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल विष्वविधालय के पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी को सेन्ट्रल जोन में बेस्ट कॉलेज के अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी की ओर से आयोजित 60वीं वार्षिक कांफ्रेंस में वर्ल्ड
दिया गया।
फिजियोथेरेपी के सीईओ एवं प्रिसिडेन्ट के नेतृत्व में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी के प्रेसीडेन्ट डॉ. संजीव झा, जनरल सेक्रेटरी डॉ. केएम अन्नामलाई एवं राश्ट्रीय कोशाघ्यक्ष डॉ.रूचि वार्श्णेय द्वारा कॉलेज के डीन डॉ. जफर खान को दिया गया संस्थान के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल एवं सीईओ षरद कोठारी ने कॉलेज के डीन को बधाई दी। वार्षिक कांफ्रेंस में डॉ. जफर खान को सिग्निफिकेंट कंट्रीब्यूशन अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।