मैक्स लाइफ की दूसरी ब्रांच का उदघाटन
उदयपुर। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार की कुंवरानी साहिबा निवृत्ति कुमारी ने कहा कि आज के इस दौर में बीमा हर व्यक्ति के लिए अत्यावश्यक है। जहां सरकार भी हर व्यक्ति तक बीमा पहुंचाने का प्रयास के र रही है वहीं निजी क्षेत्र की कंपनियां भी सरकार के इस लक्ष्य को प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग कर रही है। वे शनिवार सुबह अमृत श्री में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के दूसरे ऑफिस के उदघाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि उदयपुर में मैक्स लाइफ के दूसरे ऑफिस का खुलना यह साबित करता है कि यहां अभी बहुत संभावनाएं हैं। साथ ही उदयपुर 3 की ऑफिस हेड दीप्ति चौहान का होना अपने आप मे नारी शशक्तिकरण को प्रदर्शित करता है।
विशिष्ट अतिथि कंपनी के सीनियर रीजनल मैनेजर सुखजीत सिंह भट्टी ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मैक्स लाइफ ने सभी कंपनियों में सर्वाधिक ग्रोथ दिखाई है। यह सब हमारे समर्पित एडवाइजर, ऑफिस स्टाफ के संयुक्त प्रयासों का फल है। हम 24 घंटे में इंस्टा क्लेम देते हैं वहीं कंपनी का क्लेम रेशियो इंडस्ट्री में सर्वोच्च स्तर पर है।
उदयपुर 1 के ऑफिस हेड संदीप चपलोत ने नया ऑफिस खुलने पर उदयपुर 3 की ऑफिस हेड दीप्ति चौहान को बधाई देते हुए कहा कि उदयपुर -1 में परचम लहराने के बाद अब नये ऑफिस को देश में नंबर 1 बनाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ।
उदयपुर 3 की ऑफिस हेड दीप्ति चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है तो ये क्षेत्र क्यों नहीं! इस अवसर पर मैक्स लाइफ के एडवाइजर्स के अतिरिक्त अन्य कंपनियों के एडवाइजर्स, स्टाफ व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।