उदयपुर। ऑब्जर्व नाऊ मीड़िया, लिंक्डइन, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी व इकोनॉमिक्स टाइम्स के सयुक्त तत्वावधान में भारत के सबसे बड़े “कॉनक्लैेव ओर अवार्ड“ सम्मेलन आयोजित किया गया। समारोह में पेसिफिक विश्वविद्यालय को देश के कुछ चुनिंदा विश्वविद्यालय में ”एज्युकेशन लीडर अवार्ड“ सम्मान के लिए चुना गया।
पेसिफिक विश्वविद्यालय गत 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है, और सम्पादकीय कमेटी ने इसी योगदान के आधार पर पेसिफिक विश्वविद्यालय का चयन किया प्रोफेसर के.के. दवे, कुलपति, पेसिफिक विश्वविद्यालय ने यह सम्मान चंडीगढ़ में स्थित जे.डब्ल्यू. मेरियट में प्राप्त किया। इस समारोेेेेेेेेेेह में सुरेश प्रभु, वर्तमान सांसद, पूर्व केबिनेट मंत्री, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में देश के ख्यातनाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने नई शिक्षा प्रणाली व शिक्षा को रोजगारोन्मुख कैसे बनाया जाए पर विचार व्यक्त किये। प्रोफेसर के.के. दवे को इस समारोह में पेनलीस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राजस्थान में पेसिफिक विश्वविद्यालय ही एक मात्र विश्वविद्यालय था जिसको यह सम्मान दिया गया।