उदयपुर। शहर में एक बाल विवाह की शिकायत को लेकर सोमवार को काफी हंगामा हुआ। बाद में पता चला कि वर-वधु तो वयस्कश थे लेकिन वधु की मर्जी के बगैर विवाह हो रहा था। जानकारी के अनुसार कहार भोईवाड़ा क्षेत्र में एक युवती का नाबालिग के रूप में विवाह होने की शिकायत की गई।
इस पर समाज कल्याण अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी करने पर पता चला कि वर-वधु तो वयस्क हैं लेकिन युवती की मर्जी के बिना शादी करने के कारण झूठी शिकायत की गई। फिर अधिकारियों ने समझाईश कर मामले को सुलझाया।