गांधी ग्राउण्ड में 8 हजार से अधिक ने योगाभ्यास कर मनाया योग महोत्सव
उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम“ थीम पर 9 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को उदयपुर जिलेभर में उत्साह व समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के विभिन्न ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह दिखा।
गांधी ग्राउण्ड में जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान जिला कलक्टर के निर्देशन में समस्त प्रशासनिक अधिकारी-कार्मिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजनों से पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी निभाते हुए इस वृहद स्तरीय आयोजन को सफल बनाया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम, आरएनटी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामनिया, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ भूपेंद्र शर्मा, सहायक निदेशक डॉ सत्येंद्र सिंह, एनसीसी के लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेमशंकर श्रीमाली, समाजसेवी गिरीश भारती सहित अनेक योग प्रेमियों सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने योगाभ्यास करते हुए निरोगी जीवन का आदर्श प्रस्तुत किया।