उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य के किसानों को कृषि जगत की नवीन तकनीकों से रूबरू करवाने के उद्देश्य से उदयपुर में सोमवार से दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान महोत्सव का आगाज होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुभारंभ करेंगे। यह किसान महोत्सव आज और कल उदयपुर में बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सबयार्ड में आयोजित किया जा रहा है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि किसान महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं जिला प्रशासन द्वारा इसके सफलतम आयोजन का प्रयास किया जा रहा है।
जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने रविवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन के साथ इस वृहद स्तरीय मेले के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य अतिथियों के आगमन, मंच, अन्य गणमान्य नागरिकों व कृषकों के लिए बैठक व्यवस्था, वहां बनाये गये विभिन्न डोम, पार्किंग एरिया, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, किसानों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सारी व्यवस्थाएं, स्मार्ट फॉर्म व प्रदर्शनी स्थल, जाजम चौपाल के लिए की गई व्यवस्थाएं, भोजन, पानी, बिजली आदि के बारे में जानकारी ली और सभी को समन्वित प्रयासों के साथ इस आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जून को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री का आगमन 11.10 बजे कृषि उपज मण्डी सब यार्ड बलीचा का लोकार्पण होगा। 12.30 बजे संभाग के विभिन्न जिलों के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम होगा। 1.20 बजे मुख्यमंत्री का उद्बोधन तथा 1.50 बजे कृषि आयुक्त के आभार के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
सलूंबर को जिला घोषित किए जाने पर सलूंबर में आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे। 3ः15 बजे डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।