केन्द्रीय गृहमंत्री की उदयपुर में विशाल जनसभा,कन्हैया हत्याकांड के आरोपियों को एनआईए ने पकड़ा : शाह
आतंकवाद पर गृहमंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना : गहलोत
उदयपुर। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य की गहलोत सरकार को गरीब विरोधी, भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार का आगाज किया। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि उदयपुर में हुए नृशंस कन्हैया हत्याकांड के आरोपियों को केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने गिरफ्तार किया। अगर गहलोत सरकार ने स्पेशल कोर्ट बनाकर सुनवाई की होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते। जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई के लिए गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय ही नहीं है।
इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से आतंकवाद जैसे मुद्दों पर गैर जिम्मेदाराना बयान की बिलकुल अपेक्षा नहीं रखी जा सकती। शाह द्वारा उदयपुर में झूठ बोला गया कि कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को एनआईए ने पकड़ा जबकि सत्य यह है कि इन्हें घटना के महज चार घंटों में राजस्थान पुलिस पकड़ लिया था। यह दुखद घटना 28 जून 2022 को हुई थी जबकि एनआईए को इस केस की फाइल 2 जुलाई 2022 को ट्रांसफर हुई। शाह को संभवत: जानकारी में होगा कि ये दोनों हत्यारे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे।
इससे पूर्व शाह ने अपने भाषण में कहा कि पटना में 21 दलों के लोग इकट्ठे हुए। इन सभी का अपने बेटों का भविष्य सुधारना है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी पीएम बने तो भ्रष्टाचार देश की नियति बन जाएगी। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीटें लाकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी वहीं राजस्थान में इस वर्ष होने वाले चुनाव में रिकॉर्ड सीटों से जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी।
होटल होवार्ड जॉनसन में जनजाति विशिष्ट जन संवाद कार्यक्रम में गृह मंत्री शाह ने उपस्थित जनजाति समाज के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी विधायक प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहां की देश की आजादी में जनजाति समाज में अन्य समाज के समकक्ष भागीदारी की है जनजाति समाज ने देश की उन्नति में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया और सदैव त्याग तपस्या और बलिदान देकर मुखर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण मानगढ़ धाम है जहां पर जलियांवाला बाग से भी ज्यादा आदिवासी भाइयों का बलिदान हुआ।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के हर गरीब शोषित पीड़ित एवं अपेक्षित परिवारों को पक्के मकान गैस कनेक्शन नल कनेक्शन और ऐसी कई योजनाओं के साथ उनके जीवन स्तर को आगे बढ़ाया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा संभाग प्रभारी हेमराज मीणा आदि उपस्थित थे।