इस बार उदय एक्जिीबिशन में होंगी कई कंपनियां शामिल
उदयपुर। नेक्सनोज़ यानि निर्माण एक्सपो एंड नॉलेज सेशन अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस वर्ष पांचवा शो 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक यहां शोभागपुरा खाराकुआ स्थित 100 फीट रोड पर शुभ केसर गार्डन में आयोजित होगा। इस एग्जिबिशन शो में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन इंटीरियर डेकोरेशन से संबंधित जितने भी ब्रांड्स है और उनके प्रोडक्ट हैं वह डिस्प्ले किए जाते हैं। कई स्थानीय फर्म जो उदयपुर के साथ ही अन्य जगहों पर अपने स्तर पर बहुत अच्छा कार्य कर रही है वह भी इसमें शामिल होगी। नेक्सनोज़ एक आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइनिंग या फिर कहें बिल्डिंग इंजीनियरिंग विषय के आधार पर अपने कार्यक्रम को आयोजित करता है।
आर्किटेक्ट राजेंद्र मंत्री ने बताया कि इसमें प्रोडक्ट के साथ-साथ इनसे संबंधित जो भी प्रोफेशनल्स इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनके लिए भी एक बहुत ही अच्छा मंच है। निर्माण एक्सपो के अलावा जो इसमें नॉलेज सेशन आयोजित होता है उसमें आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर और इंजीनियर इसमें शामिल होते हैं। उदयपुर से करीब 200 प्रोफेशनल्स इसमें शामिल होते हैं और प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के प्रमुख कुछ शहरों से बहुत ही अनुभवी आर्किटेक्ट्स इंटीरियर डिजाइनर्स और इंजीनियर इसमें भाग लेने आ रहे हैं। राजस्थान के अलावा बात करें तो इसमें चंडीगढ़, दिल्ली, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, विशाखापट्टनम आदि शहरों से करीब 30 पेशेवर आ रहे हैं। राजस्थान से जयपुर, जोधपुर और कोटा से भी 60 से भी अधिक विख्यात प्रोफेशनल्स इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है।
उदयपुर के लिए खास महत्व
इंजीनियर निर्मल हरपावत ने बताया उदयपुर जो कि अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और रियासत काल के आर्किटेक्चर के लिए बहुत ही सुप्रसिद्ध है इसलिए नेक्सनोज़ का महत्व और भी बढ़ जाता है कि यह उदयपुर शहर में होता है। आपको बता दें कि अब तक नेक्सनोज़ एक मात्र वह आयोजन है जो कि शुद्ध रूप से निर्माण इंडस्ट्री के इस प्रकार के शो उदयपुर में आयोजित करता है। प्रतिवर्ष इस शो को उच्च स्तर पर ले जाया जा रहा है और यह उदयपुर सिटी के लिए भी गर्व की बात है।
इस तीन दिवसीय आयोजन में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें
भारतीय संस्कृति में वास्तु और शिल्प देव प्रभि विश्वकर्मा की एक भव्य प्रतिमा का अनावरण, उदयपुर के प्रोफेशनल्स के प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करने हेतु गैलेरी,
नवाचार एवं प्रौद्योगिकी एक्सपो, निर्माण उद्योग जगत के दिग्गजों के मुख्य भाषण व पैनल चर्चा, प्रायोजकों द्वारा प्रस्तुतियां, प्रतिष्ठित डिजाइनिंग तकनीकी शिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित कार्यशाला, रात्रि सभाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्पाद एवं सामग्री प्रदर्शनी छात्र जागरूकता कार्यक्रम, आर्चिटेल्स- वास्तुकला पर ज्ञानवर्धक वार्ता, अर्बन रियल एस्टेट पर बिल्डर्स और आर्किटेक्ट का सम्मेलन, विशेषज्ञों द्वारा छात्रों हेतु कैरियर परामर्श और हेरिटेज वॉक शामिल है।
साथ में ही उदय एग्जीबिशन का आयोजन
निर्माण एक्सपो के फाउंडर कमलेश शर्मा ने बताया कि नेक्सनोज़ में निर्माण और इंटीरियर डिजाइनिंग या डेकोरेशन से संबंधित वस्तुएं मटेरियल उत्पाद, रियल एस्टेट या बिल्डर्स ही एक्जिबिशन में हिस्सा ले सकते है, तो निर्माण उद्योग अलावा भी हर उद्योग में भी और कई तरह की जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है जिनका ऐसे मंच पर प्रदर्शित होना आवश्यक होता है। निर्माण एक्सपो की ऐसे सफलतम आयोजन को देखते हुए और भी कई व्यापारियों की मांग पर निर्माण एक्सपो के पास ही एक अलग एक्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है जिसका नाम है उदय एग्जीबिशन। शाब्दिक रूप से एग्जिबिशन उदयपुर के नाम से जोड़ा गया है और इसका विस्तृत रूप से अर्थ निकाले तो इंग्लिश में यू डी ए आई है। इसकी विस्तृत शैली देखी जाए तो यह यूनिक डेवलपमेंट एंड इनोवेशन का एग्जीबिशन है जिसमें हर इंडस्ट्री अपने किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का प्रदर्शन कर सकती है।
उदय एग्जीबिशन में कई नवाचार
सुरभि गिरी ने बताया कि उदयपुर एक बहुत बड़ा शहर नहीं है, इस प्रकार के एग्जीबिशन भी बहुत ही सीमित रूप से होते हैं। इतने लोग बिल्डिंग मटेरियल और रियल एस्टेट रिलेटेड इस एग्जिबिशन को देखने आ रहे हैं तो उनको लाइफस्टाइल, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, फैशन और कई प्रकार की सूचनाओं की जानकारी उदय एग्जीबिशन में मिलेगी। दोनों ही एक्जिीबिशन तीनों ही दिन पब्लिक के विजिट हेतु निःशुल्क सुबह 10 से शाम 8 बजे तक खुले रहेंगे
करीब 100 स्टाल का प्लान
निकुंज राजगड़िया ने बताया कि एक्जिीबिशन मे करीब 100 स्टॉल्स प्लान की गई है, वर्ष 2018 में शुभकेसर गार्डन में ही निर्माण एक्सपो की शुरुआत हुई थी और 6,000 विज़िटर थे। उसी आधार पर करीब 8,000 विजिटर इस वर्ष इसमें विज़िट करने आएंगे। जो भी लोग इसमें अपना प्रोडक्ट डिस्प्ले करना चाहते है उनका स्वागत है और वे हमारी वेबसाइट के माध्यम से आगे की जानकारी ले सकते है।
नॉलेज सेशन में प्रोफेशनल ही हिस्सा लेंगे
जो नॉलेज सेशन आयोजित हो रहा है उसमें प्रवेश की अपनी सीमाएं है, इसमें उदयपुर और बाहर से स्पेशल इनवाइट किये हुए प्रोफेशनल ही हिस्सा ले सकते है। जो भी प्रोफेशनल्स आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिज़ाइनर और बिल्डिंग इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में प्रैक्टिस करते है वे अपने रजिस्ट्रेशन के लिए आयोजक से संपर्क कर सकते हैं
कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर इस वर्ष का एजुकेशन पार्टनर
अपूर्व अजमेरा ने बताया कि मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर इस वर्ष के कार्यक्रम में एजुकेशन पार्टनर है। संस्थान प्रमुख आर्किटेक्ट अपूर्व अजमेरा के अनुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने कॉलेज के स्टूडेंट की विशेष भूमिका रहेगी और प्रोफेशनल्स के साथ इस आयोजन में भाग लेने से उन्हें भी कई प्रकार से अनुभव और ऊर्जा मिलेगी। इस प्रकार का आयोजन सभी के लिए गर्व और उत्साह का विषय है, ऐसे आयोजन से आर्किटेक्चर उद्योग और शिक्षण से जुड़े हुए लोगो मे आपस तालमेल होता है जिसके बहुत ही उपयोगी और सफल परिणाम होते है। पहले जितने भी आयोजन हुए उसके नॉलेज सेशन ऑनलाइन उपलब्ध है जो कि प्रोफेश आलस और स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक है।