उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फेक्लटी ऑफ कम्प्यूटर साइंस में बी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का इन्डक्शन कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि प्रो. केके दवे वाइस चासंलर, प्रों. हेमन्त कोठारी पीजी डीन और संस्थान के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने बताया कि आपने जिस मकसद् के साथ महाविद्यालय में प्रवेश लिया है आपको उसमें सफलता प्राप्त करनी है। एवं विशिष्ठ अतिथि श्रीमान शंकर चौधरी प्लेसमेंट ऑफिसर रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती का दिप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। नये विद्यार्थियों का मोली, गुड़ और कुमकुम द्वारा स्वागत किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ दी गई तथा नये विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियमों के बारे में बताया गया।
महाविद्यालय के निदेशक प्रांे. दिलेन्द्र हिरन ने नये विद्यार्थियों को अपने भविष्य निर्माण के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य अतिथि ने बताया कि आप सभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये सजग रहे तो आपको कभी भी असफलता का सामना नहीं करना पडेगा। और कार्यक्रम के अन्त में डॉ.दिव्या शेखावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।