पेसिफिक विश्वविद्यालय मे हुआ व्याख्यान
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय मे एक्सटेंशन लेक्चरर के तहत मुख्य वक्ता प्रो वीके व्यास (सूर यूनिवर्सिटी ओमान) ने कहा कि अन्य देशो की अपेक्षा भारत के छात्र ज्यादा मेहनती होते हैं। भारत को गणित विषय का विश्व गुरु कहा जाता है, चाहे शून्य की खोज हो या अंकगणित भारत की ही देन हैं
ज्यामिति तथा त्रिकोणमिति जैसे गूढ़ विषय की जन्म भूमि भारत है। प्रोफेसर व्यास ने कुलपति प्रो केके दवे से मुलाकात की। इस अवसर पर डीन पीण्जीण्स्टडीज प्रोण्हेमंत कोठारी ने कहा कि आज विदेशो मे भारतीय छात्र अनुसन्धान मे सबसे अग्रिणी है। रजिस्ट्रार श्री शरद कोठारी ने कहा कि आज प्रत्येक देश में भारतीय छात्र रह है जो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। इस अवसर पर विज्ञान एवं तकनीकी संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर दिलेन्द्र हिरन, डॉ. नरेश मेनारिया तथा डॉ. रितु खन्ना उपस्थित रहे।