उदयपुर। पेसिफिक अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के विधि संकाय की सहायक आचार्य डॉ. रत्ना सिसोदिया का चयन ‘इंटरनेशनल पोस्ट. डॉक्टोरल प्रोग्राम इन न्यू टेक्नोलॉजीज इन लॉ‘ के 2023-24 बैच के लिए हुआ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले शोधकार्य मेडिटेरेनिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स रिसर्च के तत्वाधान में होंगे जिसका मुख्यालय मेडिटेरेनिया यूनिवर्सिटी का डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ, इकोनॉमिक्स एंड हुमनेटीस है (रग्गिओ कलाब्रीआ, इटली) सिसोदिया का शोधकार्य मानवाधिकारों पर केंद्रित होगा। यह जानकारी पेसिफिक अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट प्रो केके दवे ने दी।