उदयपुर। उदयपुर में 29 अप्रेल को होने वाली एआईईईई (AIEEE) परीक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए रेल प्रशासन ने उदयपुर-कोटा-उदयपुर के बीच परीक्षा स्पेशल का संचालन करने निर्णय किया है।
गाडी सं 09803 कोटा-उदयपुर परीक्षा स्पेशल 27 अप्रेल को कोटा से रात 11.50 बजे प्रस्थान कर रात्रि 12.30 बजे बूंदी , 01.55 बजे मांडलगढ , सुबह 04.25 बजे मावली जंक्शेन तथा सुबह 05.10 बजे राणा प्रतापनगर होते हुए सुबह 5.30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
गाडी सं 09804 उदयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल 28 अप्रेल को उदयपुर सिटी से सुबह 08.05 बजे प्रस्थान कर सुबह 08.15 बजे राणाप्रतापनगर, 09.30 बजे मावली जंक्श1न, 11.25 बजे मांडलगढ तथा दोपहर 12.40 बजे बूंदी होते हुए दोपहर 02.15 बजे कोटा पहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 8 सामान्य श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे लगेंगे।