उदयपुर। विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि गहलोत सरकार के संभाग से भेदभाव को लोगों को बताने के लिए दो से 29 मई तक संभाग में लोक जागरण यात्रा निकाली जाएगी। वे यहां भाजपा कार्यालय में देहात भाजपा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के एक लाख करोड़ रुपए के बजट में गत चार वर्ष में उदयपुर संभाग को मात्र 500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए जो मात्र आधा प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि गहलोत सरकार द्वारा पिछडे़ जनजाति संभाग के साथ कितना भेदभाव बरता जा रहा है। देहात प्रवक्ता वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि उदयपुर देहात जिला कार्यसमिति बैठक देहात जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल भाणावत की अध्यक्षता में हुई जिसमें यात्रा के हर पहलू पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया।
लोक जागरण यात्रा : उदयपुर देहात जिला क्षेत्र में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 15, व 28 मई 2012 को सराड़ा, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, सलूम्बर ग्रामीण, सलूम्बर नगर, गोगुंदा, कुराबड़, वल्लभनगर, भीण्डर, मावली, फतहनगर, कोटडा, भबराना, झाडोल, फलासिया आदि सभी 17 मण्डलों व सात विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी तथा 40 स्थानों पर पूर्व गृहमंत्री कटारिया संकल्प रथ में सभाओं को सम्बोधित करेंगे।