गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में उदयपुर बंद सफल
उदयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद बुधवार को राजस्थान बंद के तहत उदयपुर में भी सर्व समाज द्वारा बंद रखा गया। करणी सेना के आव्हान पर शहर में सुबह से दुकानें नहीं खुलीं। यहां तक कि चाय, नाश्ते की दुकानें भी बंद रहीं। सेवाश्रम चौराहे पर युवा एकत्र हुए और वहां सभा के बाद जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे जहां कुछ धमा चौकड़ी के बाद ज्ञापन दिया गया। यहां क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने भी अपराधियों को ललकारा कि धोखेबाजी से ‘दादा‘ की हत्या की गई। अगर सच में दम है तो हम क्षत्राणियों से ही मुकाबला कर लो।
शहर के प्रमुख बाजार रहे बंद : सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद बंद के आह्वान के चलते बुधवार को शहर के सभी प्रमुख बाजार बंद रहे। बापूबाजारए अश्विनी बाजार सहित सभी बाजारों के बंद होने के साथ ही वाहनों की आवाजाही नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग अपने आफिस के लिए अपने घरों से निकल गए लेकिन सिटी बस के साथ साथ आटो नहीं मिलने से कई लोग पैदल जाते दिखाई दिए।
सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर जिला कलक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने कुछ देर तक प्रदर्शन करने के बाद पत्थरबाजी करने की कोशिश की। प्रदर्शन के बाद जब करणी सेना के पदाधिकारियों सहित अन्य समाजों के संगठनों के पदाधिकारियों और उदयपुर शहर और ग्रामीण विधायकों ने ज्ञापन सौंप दिया तो पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से जाने की बात कही लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से नहीं गए और उसके बाद पत्थरबाजी की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव ने मोर्चा संभाल लिया।
हल्की तोड़फोड़: रैली के दौरान कुछ लोगों ने मार्ग में खुली दुकानों को बंद करवाने की कोशिश की लेकिन बंद नहीं करने पर तोड फोड की गई। कुम्हारों के भट्टे पर एक पुलिसकर्मी ने करणी सेना के सैनिक के साथ बदतमीजी कर उसके कार पर लठ्ठ धर दिया जिससे उसकी कार का कांच फूट गया।