सुनील गोठवाल
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल के वक्ष एवं क्षय रोग विभाग के चिकित्सकों की टीम में 54 बर्षीय महिला के फेफडें में फॅसें चने के दाल जैसे टुकडें को निकाल कर नया जीवन दिया।
दरअसल उदयपुर निवासी 54 बर्षीय महिला बड़ी देवी को भोजन के दौरान हॅसते समय अचानक से गले में चने की दाल फॅसने से गला जाम हो गया एवं लगातार खाँसी आने के कारण साँस फूलने लगी। ज्यादा समस्या के चलते मरीज के परिजन उसे पेसिफिक हास्पिटल लेकर आए जहा उन्होने महिला को पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ.सुनील कुमार को दिखाया तो प्रारंभिक जाच करने के दौरान मरीज के दाहिने फेफड़े के निचले भाग के पिचके होने की जानकारी मिली।
डॉ.सुनील कुमार और उनकी टीम ने दूरबीन द्वारा फेफड़ों की जांच (ब्रोंकोस्कोपी) की जिसमे दाहिने फैफड़े में चने के दाल जैसा कुछ मिला जो कि फेफड़े को पिचका रहा था। इस दाल के टुकड़े को छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़कर सफलता पूर्वक फेफड़े से बाहर निकाला गया जिससे बाद मरीज को राहत मिली। मरीज को पूरी तरह से स्वस्थ अवस्था में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया।
मरीज के परिजनों ने पेसिफिक हॉस्पिटल के चेयरमैन राहुल अग्रवाल एवं पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।