उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज व पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेन्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अभ्युदय’ का आयोजन किया गया। डॉ. मुकेश श्रीमाली निदेशक पेसिफिक पॉलिटेकनिक कॉलेज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. केके दवे कुलपति पेसिफिक विश्वविद्ययालय, डॉ. अनुराग मेहता निदेशक पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास से भाग लिया। कार्यक्रम में समुह नृत्य, एकल नृत्य, नाट्य प्रस्तुति, एकल गायन जैसी विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें अलग-अलग स्तरों पर विद्यार्थियों द्वारा दी गयी परफोरमेन्स के आधार पर पेसिफिक पॉलिटेकनिक कॉलेज के मि. आकांक्षा माली व मिस पूजा सुथार बेस्ट परफोमर रहे तथा पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेन्ट से मि. देवाराम को बेस्ट परफोमर चुना गया। प्रो. के. के. दवे ने छात्रो को अपने कार्य के प्रति दृढ निश्चय व अपने जीवन में अनुशासित रहने के लिए कहा। डॉ. अनुराग मेहता ने छात्रो को अपने जीवन में सदैव ऊर्जावान रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मुकेश श्रीमाली ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा चौधरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक राजेश लौहार व रीना यादव रहे।