प्रथम इंटर स्कूल इनामी शतरंज प्रतियोगिता का समापन
उदयपुर। सेंट एन्थोनीज स्कूल की मेजबानी में प्रथम इंटर स्कूल इनामी शतरंज प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम गोवर्धन विलास स्थित विद्यालय परिसर में हुआ जिसमें मेजबान सेन्ट एन्थोनीज स्कूल का टीम चैम्पियनशिप में दबदबा रहा। आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि फीडे आर्बिटर राजेन्द्र तेली, विशिष्ट अतिथि रीटा फर्नांडीस व सेल्बिया डिसूजा थे।
अध्यक्षता विद्यालय निदेशक एल्बिन डिसूजा ने की। धन्यवाद प्राचार्य विलियम डिसूजा ने दिया। दूसरे दिन हुए मुकाबलों के पश्चात् प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :
टीम स्पर्धा में परिणाम (टीमों ने जीता)
कक्षा 1 से 4 में सेन्ट पॉल (19 अंक) रू. 1100/— नकद व ट्रॉफी, सेन्ट एन्थोनीज (15 अंक) रू. 800/- नकद व ट्रॉफी, आलोक स्कूल (14.5 अंक) ट्रॉफी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
कक्षा 5 से 8 में सेन्ट एन्थोनीज (17.5 अंक) रू. 1100/- नकद व ट्रॉफी, एम.एम.पी.एस. (16.5 अंक) रू. 800/— नकद व ट्रॉफी, सनबीम स्कूल (15 अंक) ट्रॉफी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
कक्षा 9 से 12 में कड़ा मुकाबला रहा जिसमें सेन्ट एन्थोनीज व सेन्ट्रल एकेडमी के मध्य अंकों में टाई रहा। बुकोल्ज में 86.5 अंक के साथ सेन्ट एन्थोनीज ने बाजी मारी जिसे रू. 1100/- नकद व ट्रॉफी, सेन्ट्रल एकेडमी रू. 800/- नकद व ट्रॉफी, सनबीम स्कूल ट्रॉफी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
व्यक्तिगत स्पर्धा में परिणाम
कक्षा 1 से 4 में पल्लव चौधरी, यश माहेश्वरी, कक्षा 5 से 8 में मंथन चित्तौड़ा, निष्ठा चण्डालिया कक्षा 9 से 12 में यश पुरोहित, ध्रुवल शाह, क्रमश: अपने-अपने वर्गों में प्रथम व द्वितीय रहे जिन्हें रू. 500/- नकद व ट्रॉफी (प्रथम) और रू. 250/- नकद व ट्रॉफी (द्वितीय) प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने वाले विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक व मेजबान विद्यालय का स्टॉफ मौजूद था। विद्यालय के कलाकार छात्र शुभम शर्मा ने मूकाभिनय का प्रदर्शन किया।