अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरबंससिंह ने की मांग
उदयपुर. आज हर क्षेत्र में आरक्षण का बोलबाला है। उच्चाधिकारियों से ग्राम पंचायत स्तर पर सभी वर्गों को आरक्षण प्रदान किया गया है। सेना में भले ही आरक्षण है, लेकिन उसमें जाना कोई नहीं चाहता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सरकार से मांग करती हैं कि क्षत्रिय युवाओं को सेना में 50 फीसदी का आरक्षण दें। इतिहास गवाह है कि युद्धों में क्षत्रियों ने दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं। क्षत्रिय युवा हार मानने वालों में से नहीं होते। महासभा के अध्यक्ष हरबंससिंह ने शुक्रवार को मीरां मेदपाट में प्रेस वार्ता में यह मांग की।
यहां महाराणा प्रताप से जुड़े स्मारकों का निरीक्षण करने आए सिंह ने कहा कि सरकार ने प्रताप जैसे महापुरुष से जुड़े स्थलों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिस महापुरुष को देश के कोने-कोने के लोग जानते हैं ओर प्रताप इस वीर धरा के दर्शन के लिए आते हैं, वहां न सफाई व्यवस्था है और न और कोई व्यवस्था। विद्या प्रचारिणी सभा के तेजसिंह बांसी, बालूसिंह कानावत, खेमसिंह कितावत ने भी विचार व्यक्त किए।
चेतक प्रतिमा स्थापित हो : सिंह ने मांग की है कि चेतक समाधि पर भव्य चेतक प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए। यदि सरकार इस कार्य को करने में असमर्थ हो तो महासभा इसे अपने खर्च पर वहन कर सकती है। उन्होंने कहा कि 6 मई को बरेली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा।
चलाया जाए सहकारिता आंदोलन : महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्रसिंह ने कहा कि राजस्थान में भी शीघ्र ही सहकारिता आंदोलन चलाया जाएगा। इसमें बालक बालिकाओं को सहकारिता विभाग के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाए, ताकि वे लघु उद्योगों का संचालन कर अपनी स्थिति को सुधार सकें। सिंह ने बताया कि देश के कई हिस्सों में महासभा का यह प्रयोग सफल रहा है और अब राजस्थान भी शीघ्र ही शामिल हो जाएगा।
बालिका शिक्षा पर करो खर्च : महासभा के जालमसिंह दांतड़ा ने कहा कि अभिभावक अब बालिका शिक्षा पर अधिक से अधिक खर्च करें तथा उसकी शादी में दहेज के रूप में शिक्षित कन्या को भेजें। समाज में दहेज लेने और देने दोनों पर पाबंदी लगाई जाएगी। क्षत्रिय अभिभावकों को बालिका शिक्षा पर ही अधिक खर्च करना होगा।
गोपाल कंवर प्रदेशाध्यक्ष
महासभा के अध्यक्ष हरबंससिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को गोपाल कंवर भैरवी को प्रदेश अध्यक्ष तथा डॉ. जयसिंह जोधा को प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया। ये ग्रामीण क्षेत्रों तक महासभा के उद्देश्यों का संचालन करेंगे।