उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर एवं आर्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर का बॉसवाड़ा में आयोजन किया गया।
शिविर में 150 से अधिक मस्तिष्क रोगियों को डॉ.अतुलाभ वाजपेयी,डॉ हिमांशु दवे एवं डॉ.सायना ने निःशुल्क परामर्श दिया। इस अवसर पर आम आदमी को लकवें जैसी बीमारी के प्रति जागरूक करने के उद्धेश्य से स्ट्रोक सपोर्ट ग्रुप उदयपुर के अर्न्तगत डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने ‘अब लकवा और नहीं पर‘ अपना व्याख्यान दिया। इस दौरान डॉ वाजपेयी ने लकवा उपचार में समय की महत्ता, ध्यान, योग, प्राणायाम, आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही लकवे के उपचार के बारे में बताया एवं लोगों से समाज मे लकवा रोग के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सहयोग करने का आह्वान किया गया।
व्याख्यान कार्यशाला में मुख्य अतिथि बाँसवाड़ा एडीएम अखिलेश गोयल, विशिष्ट अतिथि डॉ.हीरा लाल ताबियार और बी.सी.एम.ओ डॉ.दिनेश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर आर्या हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर हितेश पंड्या का सहयोग रहा।