उदयपुर। पाहेर विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय व पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट के इंडक्शन प्रोग्राम का आगाज हुआ। ब्रिजेश शॉ (जनरल मेनेजर सेंडविक माइनिंग एंड रॉक टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), गुणशेखर (अकाउंट मेनेजर इक्विपमेंट एंड डिजिटल टेक्नोलॉजी सेंडविक माइनिंग एंड रोक टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), प्रोफेसर दिपिन माथुर (डायरेक्टर फैकल्टी ऑफ मेनेजमेंट, पाहेर यूनिवर्सिटी), डॉ मुकेश श्रीमाली निदेशक पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
शुरुआत में डॉ मुकेश श्रीमाली ने विद्यार्थियों को मोटिवेट किया तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं उन्होंने कहा कि सफलता कभी एक ही प्रयास में नहीं मिलती है उसके लिए तो बार बार और निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए और उसके लिये किया गया कर्म कभी निष्फल नहीं होता हमें पूरी मेहनत और जोश के साथ सफलता को पाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।
ब्रिजेश शॉ ने बताया कि पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में विद्यार्थियों के लिए सभी ब्रांच में काफी अच्छा स्कोप है साथ ही उन्होंने बताया की पढाई के साथ साथ स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए तथा अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए । प्रोफेसर दिपिन माथुर ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी कमियों को दूर करके जीवन में मिलने वाले अवसरों को भुनाना चाहिए तथा विद्यार्थियो को सकरात्मक सोच के साथ सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए साथ ही उन्होने बताया कि निर्माण के इस पावन युग में हमें चरित्र निर्माण कभी नहीं भूलना चाहिए। हम चाहे कितने भी सफल हो जाए परंतु सदैव एक अच्छे इंसान बन कर रहना चाहिए और एक अच्छे इंसान के लिए सफलता के बहुत सारे मार्ग खुल जाते हैं। श्री गुणशेखर ने डिप्लोमा के बाद विभिन्न सम्बंधित क्षेत्रो में रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से समझाया और विभिन्न क्षेत्रो में आधुनिक तकनिकी विकास के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होने कहा कि विद्यार्थियो को अपना उद्देश्य सदैव बड़ा रखना चाहिए और उसको प्राप्त करने के लिए लगातार कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए तभी आपको जीवन में सफलता मिलेगी ।कार्यक्रम के अंत में श्री नीरज श्रीमाली ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्रों को इस सप्ताह में होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा चौधरी द्वारा किया गया।