क्लिनिकल टीचिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया सम्मान
उदयपुर। अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन इंडिया चैप्टर की ओर की ओर से लखनऊ(उत्तर प्रदेश) में आयोजित आईएम एसीपी इंडिया 2024 के 9वें वार्षिक सम्मेलन में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.वीरेंद्र गोयल को क्लिनिकल टीचिंग के क्षेत्र में अद्वितीय और उत्कृष्ट योगदान एवं नए मानक स्थापित करने के लिए वर्ष 2024 के राष्ट्रीय प्रतिष्ठित शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान डॉ.एलिसा चोई,एसीपी राजदूत अध्यक्ष बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और डॉ. अनुज माहेश्वरी गवर्नर एसीपी इंडिया चैप्टर ने दिया। इस दौरान डॉ.अनुज माहेश्वरी ने कहा कि डॉ.वीरेंद्र गोयल को निरंतर समर्पण, नई शिक्षण विधियों के विकास, और उच्च मानकों को स्थापित करने के कारण इस सम्मान के लिए चुना गया है। डॉ.गोयल के कार्यों ने न केवल छात्रों की शिक्षा में सुधार किया है बल्कि संपूर्ण शैक्षिक समुदाय में एक नई दिशा और मानक भी प्रस्तुत किए हैं। इस दौरान डॉ.गोयल ने अपना रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किया,जिसे सर्वाधिक सराहा गया इस रिसर्च पेपर के माध्यम से उन्होंने साधारण नमक को भोजन में कम करने की उपयोगिता पर हृदय रोग एवं ब्लड प्रेशर से बचाव के बारे में व्याख्यान दिया
क्लिनिकल टीचिंग के क्षेत्र में बर्ष 2024 के राष्ट्रीय प्रतिष्ठित शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने पर पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,प्रिसिंपल डॉ.एम.एम.मंगल एवं सीईओ शरद कोठारी ने डॉ.गोयल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।