उदयपुर। सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शनिवार को पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों ने यलो डे मनाया। सभी बच्चे यलो ड्रेसेज में आए और ड्राइंग, पेंटिंग की। यहां तक कि वे अपने टिफिन में भी यलो कलर के ही फ्रूट्स लाए।
स्कूल की अध्यापिका नीलम शर्मा ने बताया कि रंग ही जीवन है और जीवन में रंग है। हर रंग का जीवन में अपना महत्व है। रंगों से हमारी भावनाओं, कार्यों एवं लोगों के साथ हमारे आचार-व्यवहार, सोच एवं योजनाओं का पता चलता है। सफेद रंग जहां शुद्धता तो यलो बुद्धिमता और ऊर्जा का प्रतीक है। इनमें बेस्ट ड्रेस के लिए तीन बच्चों को चयनित कर उन्हें मेरिट कार्ड प्रदान किए गए।