उदयपुर। आधुनिक युग में लोगो की बदलती जीवन शैली के चलते डायबिटीज और लकवा जैसी बीमारी के मरीज दिनोदिन बढ रहे है और इसी उद्धेष्य से पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से विश्व मधुमेह दिवस पर फतह सागर पर इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन,वर्ल्ड स्ट्रोक आर्गेनाईजेशन एवं स्ट्रोक सपोर्ट ग्रुप उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर डायबिटीज एवं मिशन फॉर ब्रेन अटैक के तहत लकवा जागरूकता कैंपेन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम आदमी को मधुमेह एवं लकवा से बचाव का संदेष दिया गया।
रन फॉर डायबिटीज को पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, वर्ल्ड स्ट्रोक आर्गेनाईजेशन के प्रेसिडेंट एवं मस्तिष्क रोग विषेशज्ञ डॉ.निर्मल सूर्या,मस्तिष्क व लकवा रोग विशेषज्ञ डॉ.अतुलाभ वाजपेयी,मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.वी.के.गोयल,डॉ.गिरीष वर्मा,डॉ.जगदीष विष्नोई एवं डॉ.वीरेन्द्र चौधारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा की मधुमेह ऐसा रोग है जिसके लक्षणों के बारे में आमजन को जानकारी नही है समय पर जांचों के अभाव में इस बीमारी का पता नही लग पाता है। इसी उद्देश्य से पीएमसीएच द्वारा समय समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिससे आम आदमी को इसका फायदा मिल सके।
इस दौरान मिशन फॉर ब्रेन अटैक के तहत लकवा जागरूकता कैंपेन के अंतर्गत डॉ.निर्मल सुर्या ने कहा कि इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन व वर्ल्ड स्ट्रोक आर्गेनाईजेशन के द्वारा “मिशन ब्रेन अटैक”् लकवा जागरूकता कैंपेन जिसकी थीम ”ईच वन टीच वन“ के अंतर्गत कि हर एक व्यक्ति किसी एक को लकवे के प्रति जागरूक करें जिससे भारत में हम लकवे के द्वारा होने वाली लकवा जनित मृत्यु व अपंगता को बढ़ने से रोक सके और लकवे रोगी लकवे का उपचार समय पर प्राप्त कर सके ।
इस कैंपेन के अंतर्गत देष के विभिन्न शहरों में लकवा रोग के प्रति आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रैली,टॉक एवं क्विज प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी उद्देश्य से उदयपुर में आम जनता में लकवे के लक्षणों को पहचान ने जिसके लिए बी-फास्ट (BE- FAST) के माध्यम से लकवे के लक्षणों को समय पर आम व्यक्ति पहचान सके व लकवा रोगी को मृत्यु एवं अपंगता से बचाया जा सकें। डॉ अतुलाभ वाजपेयी ने बताया की इस दौरान वर्ल्ड न्यूरो रिहैब फेडरेशन एवं पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए जिसके अंतर्गत फ़ेलोशिप इन न्यूरो रिहैब कोर्स को प्रारम्भ किया जाऐगा जिससे राजस्थान में लकवा व न्यूरो रिहैबिलिटेशन के क्षेत्र में जरूरतमंद रोगियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मिल सकेगी,साथ ही उदयपुर में न्यूरो रिहैबिलिटेशन के क्षेत्र में काम करने वाले एक्सपर्ट्स और भी अधिक महारत हासिल कर अपने काम को अधिक प्रभावी ढंग से कर सकेंगे।