उदयपुर। भुवाणा स्थित परमानंद आश्रम में राधेश्वरानंद तीर्थ परमहंस की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ। आश्रम के स्वामी राधेश्वरानंद तीर्थ परमहंस के देवलोक गमन के बाद गुरुभक्तों ने मंदिर का निर्माण शुरू करवाया। मिनी अक्षरधाम की तर्ज पर तैयार आश्रम परिसर में मंदिर का निर्माण वर्ष 2006 में शुरू हुआ था, जिसका निर्माण पूरा होने पर पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज हुआ।
पांच दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार सुबह आश्रम परिसर से बग्गी, घोड़ा गाड़ी से सजीधजी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया। मुख्य कार्यक्रम में शरीक होने देशभर से भक्त आये। नवनिर्मित मंदिर में शनिवार को स्वामीजी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा, ध्वजारोहण व कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हवन व पूर्णाहुति भी हुई।
फोटो व समाचार : रवि मल्होत्रा