उदयपुर। 29 अप्रेल को होने वाली एआईईईई (AIEEE) परीक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त यात्री यातायात दबाव को देखते हुए रेल प्रशासन ने उदयपुर—कोटा, अजमेर —उदयपुर, अजमेर—जयपुर तथा कोटा—अजमेर के बीच परीक्षा स्पेशल का संचालन करने निर्णय लिया है।
उदयपुर-कोटा
गाडी सं 09606 उदयपुर-कोटा परीक्षा एक्सप्रेस स्पेशल 29 अप्रेल को उदयपुर से शाम 5.50 बजे रवाना होकर 05.57 बजे राणा प्रतापनगर, 6.35 बजे मावली जंक्शयन, 6.52 बजे फतेहनगर, 7.05 बजे कपासन, 7.55 बजे चित्तौलड़गढ़, 8.15 बजे चंदेरिया, 9 बजे मांडलगढ तथा 10.17 बजे बूंदी होते हुए 10.50 बजे कोटा पहुंचेगी।
अजमेर-उदयपुर के बीच परीक्षा स्पेशल
गाडी सं 09605 अजमेर-उदयपुर परीक्षा स्पेशल 28 अप्रेल को अजमेर से रात 10 बजे प्रस्थान कर आर्दशनगर, नसीराबाद, बांदनवाडा, विजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, कपासन, फतेहनगर, मावली जंक्श न, सुबह 04.15 बजे राणाप्रतापनगर होते हुए 29 अप्रेल को सुबह 4.30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।