पाहेर विविके फैकल्टी ऑफ़ साइंस एवंम टेक्नोलॉजी मेआयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य समापन हुआ,जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यर्थियो द्वारा प्रस्तुतसंगीत और नृत्य कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को उल्लास से भर दिया। विभिन्न समूहों ने लोक नृत्य, बॉलीवुड डांस और रेम्प वाक की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं, गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी मधुर आवाज़ से समां बाँध दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “मिस्टर और मिस इवेंट”प्रतियोगिता रही, जिसमें दिलीप सिंह मिस्टर व साक्षी गिरी मिस एनुअल2k25 चुनी गई| प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला।
मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के अध्यक्षप्रो. हेमंत कोठारीने अपने संबोधन में छात्रों की रचनात्मकता और आयोजन समिति की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और व्यक्तिगत विकास का अवसर प्रदान करते हैं।समापन की विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर आकृति मलिकथी । समारोह में डॉ.मनीष पोखरना,डॉ.कपिलेश तिवारी, डॉ.हेमंत पंड्या, डॉ.अक्षत सिह झाला,डॉ.दिव्या शेखावत औरडॉ.राजुस्वामी ,डॉ.पारस टांकतथासभी संकाय सदस्य मौजूद रहे। विज्ञान एवं तकनिकी संकाय अध्यक्ष प्रो दिलेन्द्र हिरन के उदबोधन ने छात्रों को एक नया उत्साह और ऊर्जा प्रदान की, जिससे वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हुए। कार्यक्रम के अंत मेंप्रवीण जगेटियाने सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। मंच संचालनडॉ.देवनिता,डॉ.सीमाऔरडॉ.ऋतुने किया।