सकल जैन समाज लेगा भाग, स्वामी वात्सल्य भी होगा
उदयपुर। सकल जैन समाज एवं महावीर जैन जागृति परिषद हिरणमगरी उपनगरीय परिक्षेत्र (सेक्टर 3 से. 8 गायरियावास अरिहन्त नगर मादडी) की ओर से पहली बार 2624 वें भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के 4 दिवसीय विविध कार्यक्रम वृह्द स्तर पर 7 अप्रेल से प्रारम्भ होंगं। डॉ. हिम्मतलाल वया ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कार्यक्रम की इस श्र्ंृखला का शुभारम्भ 7 अप्रेल को सेवा एवं जीव दया कार्य से आरम्भ होंगे। प्रातः 9 बजे सेक्टर 5 स्थित सेटेलाइट हास्पीटल में मरीजो को फल एवं बिस्कीट वितरण किया जायेगा। तत्पश्चात् गोशाला में गायो को गुड व चारा खिलाया जायेगा तथा दोपहर में अनाथाश्रम में बच्चो को भोजन कराया जायेगा।
अरूण बया ने बताया कि 8 अप्रेल मंगलवार को दिन में सेक्टर 4 स्थित जैन स्थानक भवन में महिलाआंे द्वारा मेहन्दी एवं चौबीसी का आयोजन किया जायेगा,जिसमें महिलाओ द्वारा भगवान महावीर की गीत संगीत द्वारा भक्ति भावना की जायेगी। इस कार्यक्रम केी संयोजक संगीता बोहरा, उषा मेहता एवं संरिता कावडिया है। सुशील बाठिया ने बताया कि ं9 अप्रेल बुधवार को प्रातः जीतो ;श्रप्ज्व्द्ध द्वारा प्रायोजित नवकार महामंत्र जाप एक विश्व एक मंत्र का विश्व रिकार्ड निर्माण का आयोजन किया जा रहा है। विद्या निकेतन स्कूल, सेक्टर 4 में आयेाजित इस कार्यक्रम में उदयपुर के सकल जैन समाज की उपस्थिति रहेगी।
दिनेश नन्दावत ने बताया कि इसी दिन शाम को 7.30 बजे से परिषद की महिला प्रकोष्ठ द्वारा भव्य सांस्कृतिक संन्ध्या का आयोजन विद्या निकेतन स्कुल सेक्टर 4 किया जायेगा,जिसमेें 20 से अधिक महिला मण्डलो द्वारा़ सुन्दर प्रस्तुतिया दी जायेगी। कार्यक्रम की संयोजक वन्दना बाबेल, उषा कुणावत एवं चंचल माण्डवत है।
आर. सी. मेहता एवं आनन्दीलाल बम्बोरिया ने बताया कि 10 अप्रेल का पूरा दिन ही भगवान महावीर को समर्पित रहेगा। प्रातः 6.30 से 7.30 से जैन स्थानक भवन से. 4 में सामायिक का कार्यक्रम, प्रातः 8 बजे विशाल शोभायात्रा एवं वाहन रेली विद्या निकेतन स्कुल सेक्टर 4 से प्रारम्भ होगी। जिसमें विभिन्न संगठनों एवं स्कूलांे की झांकिया शामिल होगी। उत्कृष्ठ झाकियांे को प्रथम द्वितीय पुरस्कार तथा सभी को सहभागिता पुरस्कार भी प्रदान किये जायेगें। शोभायात्रा व वाहन रैली का शुभारम्भ सम्मानित अतिथि विनोद लसोड द्वारा झण्डी दिखाकर किया जायेगा, जो विद्या निकेतन स्कुल सेक्टर 4 से प्रारम्भ होकर सेक्टर 3, 4 एवं 5 के जिनालयो व उपासरो के सामने से गुजरते हुये पुलिस थाना सेक्टर 6 से मुख्य मार्ग होते हुये पुनः विद्या निकेतन स्कूल सेक्टर 4 पहूंचंेगी। शोभा यात्रा के मार्ग पर शताधिक स्वागत द्वार निर्मित होगें तथा विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा का स्वागत एवं भामाशाओं द्वारा पेयजल ,व कई स्टालें लगाई जायेगी। शोभा यात्रा/वाहन रैली के समापन के पश्चात विद्या निकेतन स्कुल सेक्टर 4 प्रांगण में अतिथियों व भामाशाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।
राजेन्द्र अखावत ने बताया कि इस सम्मान समारोह में विशिष्ठ अतिथियो एवं भामाशाहों के सम्मान के साथ ही समाज के प्रमुख एवं विशिष्ठ महानुभाओ को समाज गौरव, समाज रत्न एवं समाज भूषण से अंलकृत किया जायेगा। इस पूरे वर्ष में परिषद द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा भी प्रस्तुत की जावेगी। राजेन्द्र डागा एवं हेमन्त पामेचा ने बताया कि सम्मान समारोह के तुरन्त पश्चात इसी प्रागंण में पऱिक्षैत्र के सकल जैन समाज का भव्य स्वामी वात्सल्य भी होगा जिसमें करिबन 10000 से अधिक महानुभाओ की उपस्थिति रहेगी। जिसमें परिक्षेत्र के सभी जैन संगठनो-संधो की सेवा एवं सहयोग रहेगा।
सकल जैन समाज, पंथ एवं सम्प्रदाय से परे प्रभु महावीर के अनुयायी, की एकता समन्वय सहयोग एवं सर्वागीण विकास के लिये गत वर्ष ही महावीर जैन जागृति परिषद का गठन डॉ हिम्मतलाल वया द्वारा कमेटी के अन्य सदस्यों को साथ लेकर किया गया। यह परिषद इस परिक्षेत्र की सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था है, जो अपनी स्थापना से ही समाज की एकता एवं हितो की रक्षा के लिये कार्य कर रही हैें। परिक्षैत्र. के 40 से अधिक धार्मिक व सामाजिक संगठन एवं संघ इस परिषद से जुडे हुये है। उल्लेखनीय है कि इस परिक्षैत्र में 5000 जैन परिवार निवास करते है जो कि पूरे उदयपुर की जनसंख्या का लगभग 40 प्रतिशत है इस प्रकार यह परिषद उदयपुर एवं राज्य स्तरीय जैन संगठनो में इस विशाल जनसंख्या का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से महावीर मित्र मण्डल ,महावीर जैन समिति,दिगम्बर जैन मन्दिर समिति से.न.4,श्वेताम्बर जैन मन्दिर से.नं. 4,पीस पार्क विकास समिति ,महावीरम् विकास समिति, महाीवर जैन समिति से.न.5,दिगम्बर चन्द ्रप्रभु चैताल्य से.नं. 5 ,सभी संस्थान के युवा संघ ,महिला मण्डल से.ंन.3.4.5.6.8. गायरियावास इत्यादी का भरपुर सहयोग प्राप्त हो रहा है।