उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के पूर्व छात्र जिनकी नियुक्ति राजकीय सेवा में होने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासीया के मुख्य आतिथ्य, प्रो. हेमन्त कोठारी प्रेसिडेन्ट पेसिफिक विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में प्रो. बीपी शर्मा ग्रुप प्रेसिडेन्ट, गोपाल सैनी ओलंपियन एवं अर्जुन पुरुस्कार प्राप्तकर्ता एवं माहेश्वरी चौहान ओलंपियन शॉटगन शूटिंग के विशिष्ट आतिथ्य में आज आयोजित किया गया।
डॉ कपिलेश तिवारी प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासीया ने ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं में कौशल विकास करने के लिए सभी चयनित शिक्षकों की सहभागिता हेतु प्रेरित किया। गुरु द्रोणाचार्य के शिष्य अर्जुन एवं एकलव्य का उदाहरण देते हुए जानकारी दी कि श्रेष्ठ गुरु का प्रत्यक्ष.अप्रत्यक्ष मार्गदर्शन ही हमारे जीवन में नये आयाम स्थापित कर सकता है। ग्रुप प्रेसिडेन्ट प्रो. बीपी शर्मा ने बताया कि प्राचीन भारत में खेलों के उत्थान एवं आयोजन हेतु लम्बे समय तक श्रेष्ठ कार्य किये गये। उन्होंने चयनित शिक्षकों से अपेक्षा की कि विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षा द्वारा उनके चरित्र एवं आदर्श द्वारा श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माता का निर्माण करें। अर्जुन अवार्डी एवं ओलंपियन श्री गोपाल सैनी ने अपने जीवन के उदाहरण देते हुए खिलाड़ी को प्रत्येक क्षण अपने आत्मविश्वास के साथ भाग लेने का आग्रह किया। वर्तमान में खेलों के अनेक अवसर एवं सुविद्याएं उपलब्ध है जिनका सदुपयोग किया जाना अपेक्षित है। ओलंपियन श्रीमति माहेश्वरी चौहान ने बताया कि खेल जगत में अपने कार्य एवं सकारात्मक सोच द्वारा प्रत्येक क्षण अपना प्रयास करना चाहिए ताकि असम्भव को सम्भव बनाया जा सके।
प्रोण् हेमन्त कोठारी प्रेसिडेन्ट पाहेर द्वारा शैक्षिक.सहशैक्षिक क्षेत्रों में किये जाने वाले प्रत्येक कार्यक्रम को पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के पूर्व छात्रों को सम्मान पत्र के साथ सम्मान किया गया जिनका चयन राजकीय सेवा में हुआ। कार्यक्रम में प्रो. खेलशंकर व्यास अधिष्ठाता, डॉ जितेन्द्र सिंह चुण्डावत उपाचार्य, जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के कोच, डॉ. प्रदीप पानेरी प्राचार्यए अंकुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के समस्त महाविद्यालयों के डीन.डायरेक्टर एवं संकाय सदस्य उपस्थित थे। सम्मान समारोह के पूर्व संभागी शिक्षकों द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। शारिरीक शिक्षा विभाग में उदयपुर संभाग के खेल गतिविधि के क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय परिदृश्य में किये जाने वाले अभिनव प्रयास तथा शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति.2020 के क्रियान्वयन हेतु रीति.नीति विषयों पर परिचर्चा की गई। परिचर्चा में प्राप्त सुझावों का संकलन कर उचितकार्यवाही हेतु विचार किया गया। प्रो. हेमंत पंड्या ने आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।