उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऑन्को सर्जरी विभाग ने बिगत पांच वर्षों में 1500 से अधिक सफल कैंसर सर्जरी कर एक अहम उपलब्धि हासिल की है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को पीएमसीएच के ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट डॉ. एमएम मंगल, पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. उम्मेद सिंह परिहार,सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.एच.पी.गुप्ता,ऑन्कोसर्जन डॉ.सौरभ शर्मा ने हर्षाेल्लास के साथ केक काटकर मनाया।
इस दौरान ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल ने कहा कि पीएमसीएच मेे पिछले पाँच वर्षों में विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे कि ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर, थायरॉयड,गायनिक कैंसर एवं अन्य कैंसर की जटिल सर्जरियाँ सफलतापूर्वक की हैं। ऑन्कोसर्जन डॉ.सौरभ शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे पूरे टीम के अथक प्रयासों और मरीजों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज समय पर और सही तरीके से हो तो मरीजों को एक नया जीवन मिल सकता है। हम आगे भी अत्याधुनिक तकनीक और मानवीय सेवा भावना के साथ कार्य करते रहेंगे।
इस मौके पर सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ.आर.के.पालीवाल,गेस्ट्रोसर्जन डॉ.वीकेश जोशी,बाल एवं नवजात शिशू सर्जन डॉ.प्रवीण झंवर,एनेस्थीसिया टीम,नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने टीम की इस उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने की कामना की।