3 छात्राओं को 20-20 हजार रू. प्रोत्साहन राशि के चेक
उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में जनजाति क्षैत्र की 33 छात्राओं को शैक्षिक उन्नयन के लिए स्कूटी एवं तीन छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रुप में 20-20 हजार की राशि के चेक प्रदान किये। राज्य सरकार की और से यह स्कूटी वर्ष 2010-11 में 65 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को वितरित की गई।
समारेह में मालवीय ने कहा की राज्य सरकार शिक्षा के क्षैत्र में बेहतर प्रदर्शन करले वाले छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का आयोजन करती हैं। ग्रामीण क्षैत्रों में आठवी, दसवी व बारहवी की छात्राओं को साईकिल स्कूटी व छात्रवति सहीत दूर-दराज पढने जाने वाली छात्राओं को मुफ्त रोड़वेज पास उपलब्ध करवा रही हैं। जन प्रतिनिधियों को चाहिए की इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ जनजाति छात्राओं को मिले इसके लिए गाँव – गाँव जाकर योजनाओं का प्रचार -प्रसार करें। इस अवसर पर समारो ह में संभागीय आयुक्त सुबोध अग्रवाल, जिला प्रमुख मधु मेहता, नीलिमा सुखाडिय़ा सहीत गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।