उदयपुर। पूज्य खानपुर सिन्धी पंचायत, सिन्धु युवा संगठन एवं श्री पशुपतिनाथ महादेव मन्दिर सेवा समिति द्वारा उदयपुर के भपालपुरा स्थित श्री पशुपतिनाथ महादेव मन्दिर व विजय हनुमान मन्दिर का चोहदवाँ स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
समारोह में सुबह 7 बजे समस्त समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा जलाभिषेक कर श्रृँगार व आरती की गई। समारोह सुबह से शुरू होकर मध्य रात तक चलता रहा इस दौरान दोपहर में पूजन हवन के पश्चात शाम को ध्वजारेहण, आरती, प्रसाद लंगर व रात्री को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के उपरान्त मध्य रात्री को मंदिर पुजारी मोहन लाल शर्मा एवं श्री पशुपतिनाथ महादेव मन्दिर सेवा समिति द्वारा महाआरती की गई।
स्थापना दिवस समारोह में हजारें की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया तथा भजन संध्या का आनन्द उठाया। समारोह में समिति के अध्यक्ष अशोक मंदवानी, महासचिव घनश्याम खत्री,संरक्षक किशन आहुजा, पूज्य खानपुर सिन्धी पंचायत अध्यक्ष हरिशचन्द्र नैनाणी, नन्दलाल मंदवानी सहीत हजारों भक्त उपस्थित थे।