उदयपुर। सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए उमरड़ा में 6 मई रविवार को राजस्थासन प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए उमरड़ा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 5 मई है।
ग्रुप के चेयरमैन हरीश राजानी ने बताया कि गत वर्ष भी ऐसे मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था जिसका बच्चों को काफी लाभ मिला। इसी को देखते हुए इस वर्ष भी मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। मॉक टेस्ट का उद्देश्य 17 मई को होने वाली आरपीईटी-2012 की परीक्षाओं की तैयारी कराना है ताकि विद्यार्थी आरपीईटी में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। विद्यार्थियों को उमरड़ा जाने के लिए ग्रुप की ओर से निशुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सनराईज के हिरणमगरी सेक्टर 5 स्थित मुख्य कार्यालय से रविवार सुबह ठीक 9.15 बजे गाड़ी उमरड़ा जाएगी। रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिए गौरव शर्मा (94142 55344) तथा पंकज व्यास (97991 18856) पर संपर्क किया जा सकता है।