एशियन पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आगाज 2 को
उदयपुर। उदयपुर के होटल इंदर रेजीडेंसी के कोहिनूर हॉल में आयोजित होने वाली एशियन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये ईराक, उजबेकिस्तान, जापान सहित कुल 16 देशों के 270 खिलाड़ी मंगलवार शाम उदयपुर पहुंच गए।। साथ ही डेनमार्क की रूशमन व फिनलैण्ड की ऐलेना भी प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका निभाने उदयपुर पहुंची।
उदयपुर पहुंचने पर आयोजन समिति के संयुक्त सचिव विनोद साहू, प्रशिक्षक अमृतलाल कल्याणी, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद जावेद, अर्जुन पालीवाल, प्रेम डांगी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उदयपुर शहर में 16 देशों के पावर लिफ्टरों को जमावड़ा 7 मई तक लगा रहेगा तथा शहर के नागरिकों को विदेशी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मंगलवार शाम 7 बजे तकनीकी समिति के आयोजन के बाद एशियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन की बैठक हुई। आयोजन समिति के चेयरमेन लालसिंह झाला ने बताया कि प्रतियोगिता उद्घाटन 2 मई को सुबह 10.30 बजे खेल एवं श्रम मंत्री मांगीलाल गरासिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख मधु मेहता होगी। अध्यक्षता एशियन पावर लिफ्टिंग के अध्यक्ष सुसूमो योशीदा करेंगे। सारी तैयारियां आयोजन समिति के निदेशक सुब्रतो दत्ता की देखरेख में की जा रही हैं।
photo & news : रवि मल्होत्रा