गर्मी का दिखा असर
उदयपुर। जहां तापमान में बढ़ोतरी के कारण जहां एक ओर बाजार सूने हो गए हैं वहीं पर्यटन स्थपलों पर भी सूनापन छा गया है। पर्यटकों की आवाजाही से आबाद रहने वाले सहेलियों की बाड़ी, दूधतलाई, फतहसागर दिन भर सूने पडे़ रहते हैं।
झीलों में गंदगी नहीं डालने की बात हालांकि बहुत पुरानी हो चुकी लेकिन फिर भी लोग आज भी इससे बाज नहीं आते। फतहसागर से निकाली गई काई व कचरा आज किनारे ही सड़क पर जमा दिया गया। वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी बदबू सहन करनी पड़ी। इसी प्रकार सहेलियों की बाड़ी स्थित कुण्ड। में भी पानी जमा होने के कारण वहां काई सी जम गई। पूरा पानी पीला-पीला पड़ गया।