नॉलेज फॉर वेल्थ कराएगा कोर्स
उदयपुर। अब उदयपुरवासी भी सर्टिफाइड फाइनेंशियल कोर्स कर सकेंगे। एक वर्ष की अवधि के इस सीएफपी कोर्स को 23 देशों की मान्यता प्राप्त है। उदयपुर में यह कोर्स नॉलेज फॉर वेल्थ फाईनेन्शियल एकेडमी कराएगा। कोर्स करने के बाद युवा फाईनेन्स सेक्टर में अपने जीवन की एक नई शुरूआत कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैण्डर्ड ऑफ बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।
नॉलेज फॉर वेल्थ की निदेशिका नीलकमल अग्रवाल ने बताया कि कोर्स फाइनेंशियल प्लानिंग एकेडमी मुंबई द्वारा करवाया जायेगा जिसमें नॉलेज फॉर वेल्थ एक हिस्सेदार है। इस कोर्स को बारहवीं पास युवक भी कर सकता है इस कोर्स के दौरान या इसके बाद उसके पास कम से कम 6 वर्ष के कार्य का अनुभव होना चाहिये।
अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने में सबसे आगे रहते हैं, लेकिन जब बात सीटों की संख्या की तुलना में अच्छे कोर्स में सफलता के अनुपात की बात आती है तो उसमें वे बहुत पिछड़ जाते हैं। यह अनुपात अममून 5:1 रहता है और कभी-कभी यह सफलता का अनुपात 15:1 तक हो जाता है। सफलता के अनुपात का अन्तर यही बताता है कि प्रतिवर्ष बच्चे ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने को मजबूर हो जाते है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने अपने भविष्य को लेकर अनेक बड़े-बड़े सपने देखे होते है लेकिन जब नौकरी या पैसा कमाने की बात आती है तो सिर्फ डिग्री उनके सपनों को साकार नही कर पाती है।
उन्होंकने बताया कि ग्रुप का उद्देश्य प्रोफेशनल या विद्यार्थियों को इस कोर्स की जानकारी देना और इसके बाद उनके उज्जवल भविष्य की जानकारी देना है। इसके लिये यह ग्रुप द्वारा अनेक कॉलेज व संस्थानों में सेमीनार भी आयोजित की जा रही है।