उदयपुर। प्रकृति मानव केन्द्रित जन आंदोलन का जिला सम्मेगलन उदयपुर के बार एसोसिएशन सभागार में हुआ। इसमें मुख्य रूप से दो बिन्दुओं पर विचार-विमर्श हुआ।
सम्मेलन के प्रथम सत्र में प्रकृति मानव केन्द्रित जन आन्दोलन के उद्देश्य- सिद्धान्त, विश्वव्यापी तापमान, जलवायु परिवर्तन तथा मानव समाज के बढ़ते अमानवीयकरण एवं द्वितीय सत्र में उदयपुर जिले की पर्यावरणीय एवं मानवीय संकटों पर संबोधन पर इकाई के सदस्यों, अतिथियों ने मंत्रणा की।
सम्मेलन के अन्तिम सत्र में आन्दोलन की उदयपुर शहर कमेटी एवं जिला कमेटी का गठन किया गया। सम्मेलन को आंदोलन के वरिष्ठ साथी जवाहरलाल इंजीनियर, घनश्याम डेमोक्रेट, तेजपालसिंह, मन्नाराम ड़ांगी, हिम्मअत सेठ, आर. ड़ी. व्यास, अब्दु्ल अजीज आदि ने संबोधित किया। उदयपुर जिले के आन्दोलन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।