उदयपुर। हाय उदयपुर फ्रेन्डस क्लब, लोटस हाईटेक एवं एक्सपर्ट प्रिन्टर्स के तत्वावधान में वैसाखी पूर्णिमा पर महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में निशुल्क छाछ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष मोहित शर्मा ने बताया कि छाछ वितरण का मुख्य उद्देश्य बाजार में चल रही नुकसानदेह कोल्ड़ ड्रिंक्स सेवन से युवाओं में बढ़ती बीमारियों के प्रति जागरूकता लाना है। युवा गर्मी से निजात पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन ना कर शुद्ध रूप से बनी छाछ और अन्य शुद्ध पेय का सेवन कर खुद को तन्दुरूस्त बनाएं। उन्होंने बताया कि सुबह से आयोजित कार्यक्रम में तीन हजार लोगों को नि:शुल्क छाछ का वितरण कर शहरवासियों को गर्मी से राहत दिलाई गई। साथ ही निशुल्क सदस्यता फार्म भरवाये गए। छाछ वितरण में क्लब सचिव अरूण चौधरी व समस्त सदस्यों ने सहयोग किया।