उदयपुर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने खाद्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा लाइसेंस फीस को 1000 रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए किए जाने के विरोध में सोमवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है। इसका समर्थन करते हुए उदयपुर डिस्ट्रिक्ट पेट्रोलियम वेलफेयर सोसायटी ने भी उदयपुर में सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया है।
सोसायटी के अध्यक्ष भोपाल दलाल ने बताया कि सरकार द्वारा लाइसेंस फीस में 50 गुणा बढ़ोतरी की गई है, जिसका सभी पेट्रोल पंप संचालक विरोध करते हैं। इस दिशा में 6 मई रात्रि 12 बजे से 7 मई की मध्य रात्रि तक कोई भी पेट्रोल पंप नहीं खुलेगा। इस दौरान पंप पर किसी प्रकार की बिक्री नहीं होगी न ही पेट्रोल-डीजल खरीदा जाएगा। दलाल ने बताया कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ही इस प्रकार का शुल्क वसूला जा रहा है। पेट्रोल पंप आवश्यक वस्तु के तहत आता है ऐसे में कलेक्टर द्वारा कभी भी जांच पड़ताल की जा सकती है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई का कहना है कि डीएसओ प्रतिभूति राशि में की गई 50 गुना बढ़ोत्तरी न्यायोचित नहीं है। इस संबंध में सीएम गहलोत को अवगत करा दिया है। सरकार ने एसोसिएशन की मांग पर ध्यान नहीं दिया है ऐसे में प्रदेशव्यापी बंद का फैसला करना पड़ा है।
फोटो : रवि मल्होत्रा