एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप
उदयपुर। होटल ईन्दर रेजीडेन्सी के कोहिनुर हॉल में चल रही एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के अंतिम दिन खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समापन समारोंह को और अधिक रोचक बना दिया। अंतिम दिन प्रतियोगिताओं के 120 किलो सब-जुनियर पुरूष वर्ग में अफगानिस्तान के अहमदी फाउद ने स्वर्ण, कजाकिस्तान के अकपेल नोव ने रजत, 120 किलो जूनियर पुरूष वर्ग में कजाकिस्तान के पंकरसीव एलेक्स ने स्वर्ण, ईराक के गारबावी ने रजत, भारत के बलविन्दर सिंह ने कांस्य, 120 किलो सीनियर वर्ग में कजाकिस्तान के गोलबेव वाल्दिमोर ने स्वर्ण, इण्ड़ोनेशिया के दानी अरदानी ने रजत, भारत के उदय कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
आयोजन समिति के सचिव विनोद साहू ने बताया कि 120 किलो मास्टर -1 में कजाकिस्तान के जाकारोव भुरी ने स्वर्ण, अफगानिस्तान के सदत गुलागुहा ने रजत, 120 किलो से अधिक भार वर्ग के जुनियर वर्ग में ईराक के मोहम्मद अल जादी ने स्वर्ण, फिलिपिन्स के रमन दिबेकु ने रजत, 120 से अधिक भार सीनियर वर्ग में ताईवान के चो-चीन-हुसींग ने स्वर्ण, इण्ड़ोनेशिया के दोदियेन्तो ने रजत, भारत के राजीव चौधरी ने कांस्य, 120 किलो से अधिक भार मास्टर वर्ग में मंगोलिया के तेसरनबा बायारीह ने स्वर्ण, अरब अमीरात के अल-दाहारी ने रजत पदक प्राप्त किये।
आयोजन समिति के सचिव विनोद साहू ने बताया की पुरूषों की सीनियर वर्ग की टीम चैम्पियनशिप का खिताब कजाकिस्तान ने जीता व इण्ड़ोनेशिया उप-विजेता रही।
वही महिलाओं में सीनियर वर्ग व पुरूष जुनियर वर्ग में कजाकिस्तान की टीम का चैम्पियनशिप पर कब्जा, भारत की टीम उप-विजेता, जूनियर महिला वर्ग में भारत की टीम का चैम्पियनशिप पर कब्जा, उजबेकिस्तान उप-विजेता रही।
सब-जूनियर पुरूषों का टीम खिताब अफगानिस्तान ने जीता व ईराक की टीम उप-विजेता रही। महिलाओं में भारत की टीम नें टीम चैम्पियनशिप का खिताब जीता, उप-विजेता ताईवान की टीम,मास्टर वर्ग में पुरूष व महिला दोनों वर्गो में भारत की टीम ने टीम चैम्पियनशिप का खिताब जीता, जापान उप-विजेता रही।