सर्व शिक्षा अभियान
उदयपुर। सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनने वाले शौचालय एवं भवन निर्माण के ठेके में 10 प्रतिशत कमीशन मांगने वाले एक कनिष्ठह लिपिक को रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत हालांकि विद्यालय में शाला प्रबंध विकास समिति शौचालय और भवन निर्माण कराती है।
विद्यालय की शाला प्रबंध विकास समिति ने भवन निर्माण एवं शौचालय निर्माण का ठेका निजी ठेकेदार भूपालपुरा निवासी प्रेमचंद को दे दिया। उक्त टेण्डर 11 लाख रुपए का हुआ। रेती स्टैण्ड स्थित गिर्वा पंचायत समिति स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक ओम जोशी ने ठेकेदार से टेण्डर की राशि का 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में मांगा। इस पर प्रेमचंद ने 21 हजार रुपए पहले दे दिए थे। मंगलवार को 25 हजार रुपए नकद एवं 70 हजार रुपए का चेक देते समय ब्यूरो की टीम ने जोशी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गोयल ने बताया कि जोशी 15-7-95 से बड़गांव पंचायत समिति में कार्यरत था। इसके बाद 8 फरवरी, 2010 से इसे प्रतिनियुक्ति पर यहां कार्यालय में लगाया गया।
गोयल ने बताया कि जोशी के लॉकर सीज किए गए हैं तथा उसके खातों की जांच की जा रही है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। ब्यूरो की टीम में राजेन्द्रसिंह जैन, जितेन्द्र् सनाढ्य, मुनीर, अख्तर, हिम्मतसिंह, रामावतार, कैलाश व्यास, भगवतसिंह तथा महिला कांस्टेबल संजू शामिल थे।