’शिक्षा भारती पुरस्कार’ से नवाजा जाएगा बांसवाड़ा जिले का पीएसपी कॉलेज
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी क्षेत्र के आदिवासी बहुल वागड़ में बांसवाड़ा जिले के पीएसपी कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर ’शिक्षा भारती पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार ’’ऑल इण्डिया अचिवर्स फाउण्डेशन’’ नई दिल्ली द्वारा दिया जायेगा।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए परतापुर स्थित प्रभाशंकर पण्ड्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय को 11 मई को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ’’शिक्षा भारती पुरस्कार’’ से सम्मानित किया जाएगा। नई दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर में शुक्रवार को होने वाले सम्मान समारोह में पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भीष्मनारायण सिंह सहित विभिन्न विशिष्ट अतिथियों द्वारा पीएसपी कॉलेज को उक्त सम्मान प्रदान किया जाएगा।
फाउण्डेशन द्वारा इस पुरस्कार के लिए कई कॉलेजों को नामांकित किया गया था। फाउण्डेशन की ज्यूरी द्वारा जनजाति इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रभाशंकर पण्ड्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, परतापुर का चयन किया गया।