उदयपुर। नगर परिषद स्वास्थ्य समिति द्वारा आज शहर के कृषि उपज मण्ड़ी में छापा मारकर सब्जी विक्रेताओं एवं सब्जी के थैले वालों पर कार्यवाही करते हुए 6 किलो, हिरण मगरी सेक्टर 4 के किराणा व्यवसायियों एवं थैला चालकों से 6 किलों अवैध पॉलिथिन जब्त की। जानकारी के अनुसार सूरजपोल स्थित वासुदेव दुग्धं भंडार पर कार्रवाई के दौरान कुछ झड़प भी हो गई थी।
नगर परिषद के कार्यवाहक स्वावस्य्ला अधिकारी देवेन्द्र सैनी ने बताया कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 258 के अन्तर्गत नगर परिषद स्वास्थ्य समिति द्वारा 1 मई 2012 से आज तक अवैध रूप से पॉलिथिन का उपयोग कर रहें व्यवसायियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 24 चालान बनाए गए। इसमें 8 चालान आज एवं अन्य 16 चालान मई माह में ही बनाए गए हैं। इस कार्यवाही में स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष शर्मा, मोहम्मद फारूख एवं उदयलाल पुरोहित भी मौजूद थे।