उदयपुर। सम्यक सेवा संस्थान द्वारा शास्त्री सर्कल स्थित तारक जैन गुरू ग्रन्थालय में त्रिदिवसीय हॉबी क्लासेस के समापन समारोह को आज मदर्स – डे के रूप में हुआ। इसके अन्तर्गत सम्मान समारोह के साथ फैशन शो का आयोजन भी किया गया। संस्थान की संरक्षक सुमन लुणादिया ने बताया कि संस्थान विगत चार साल से इस प्रकार की नि:शुल्क क्लासेस लगा रहा हैं।
उन्होने बताया कि इस हॉबी क्लास में जैन समाज की समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को नि:शुल्क रूप से हॉबी क्लासेस में कुकिंग, नृत्य एवं योग व डाईट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान की अध्यक्षा जया जेतावत ने बताया की हॉबी क्लास में 250 महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।
समापन समारोह के प्रथम दौर में ड़ास कोरियोग्राफर अमित गोस्वामी,कुकिंग के लिए अशोका इंस्टीट्युट,योगा क्लासेस के लिए कुलदीप टाँक को हॉबी क्लासेस में नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे दौर मदर्स-डें के अवसर पर फैशन शॉ का आयोजन किया गया जिसके तीन राउण्ड़ में बीस महिलाओं ने भाग लिया। प्रथम राउण्ड़ में महिलाओं ने परिचय, द्वितीय राउण्ड़ में केट वॉक एवं तीसरे राउण्ड में निर्णायक गायत्री तिवारी एवं ममता धूपिया द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये।
तीनों राउण्ड़ में रजनी मेहता ने प्रथम, रेशमा वर्मा ने द्वितीय व शालिनी जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह की अध्यक्षता रजनी ड़ागी सभापति नगर परिषद ने एवं मुख्य अतिथि के रूप में मधु वाणावत, नीलिमा सुखाडिय़ा उपस्थित थी। स्वागत उद्बबोधन अध्यक्षा जया जेतावत ने व धन्यवाद की रस्म सचिव नीता गांगावत ने अदा की। संचालन प्रीति लुणदिया व ड़ॉ. सीमा जैन ने किया।