उदयपुर। शिक्षांतर की ओर से कैमरे की बेसिक तकनीक सिखाने के लिए उदयपुर के वीडियो आर्टिस्ट्से के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन मंगलवार से किया जाएगा। शिक्षांतर के मनीष ने बताया कि इसका समय प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक रहेगा। वर्कशॉप 15 से 18 मई तक चलेगी।
इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपए रखा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि शुल्क से बड़ी बात व्यक्ति के सीखने की है। अगर कोई शुल्क नहीं दे पा रहा है लेकिन उसमें सीखने की लगन है तो वह भी आ सकता है। वर्कशॉप उनके कार्यालय 83, आदिनाथ नगर पर होगी।
मनीष ने बताया कि इसमें स्टिल फोटोग्राफ्स एवं वीडियो शूटिंग, वीडियो से स्टिल फोटो लेना, उनका एनिमेशन बनाना, स्टॉप एनिमेशन एवं बेसिक एडिटिंग की जानकारी दी जाएगी। यह सारी जानकारी शिक्षांतर के ही विशेषज्ञ देंगे। इसके लिए 0294-2451303 पर संपर्क किया जा सकता है।