टाउनहॉल परिसर में 19 मई को होगा श्याम बाबा का वार्षिक जागरण
उदयपुर. श्री श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट के छठें वार्षिक जागरण महोत्सव को लेकर मंगलवार को बंगाल से आए 70 कारीगरों की दल ने दिल्ली के सचिन गोयल के नेतृत्व में टाउन हॉल परिसर के श्याम उपवन में बाबा का भव्य दरबार सजाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया। प्रचार-प्रसार मंत्री घनश्यामसिंह भीण्डर ने बताया कि बाबा के दरबार को सजाने के लिए कोलकाता व बेंगलौर से पुष्प मंगवाए गए हैं।
बाबा की मनमोहक झांकियों को दिल्ली में तैयार करवाया गया है। झांकियों के लेकर राजकुमार कसेरा मंगलवार को उदयपुर रवाना हुए। बाबा की विभिन्न झांकियों के आकर्षक पुष्पों से सजाया जाएगा। शृंगार रत्न जडि़त मुकुट, हार, कुण्डल और छत्र जैसे आभूषणों से शृंगार किया जाएगा। साथ ही शिव-पार्वती गणेशजी, मांग जगदम्बे, इंद्र इंद्राणी, राधा कृष्ण की रंग- बिरंगी पुष्पों की झांकियां भी सम्मिलित होगी।
मिश्री, पंचमेवा, खीर चूरमे सहित 56 तरह के व्यंजनों का बाबा को भोग धराया जाएगा। भक्त इस प्रसाद का आनंद उठाएंगे। बाबा के समक्ष प्रज्वलित जोत में भक्त भी आहुतियां दे सकेंगे। बाबा के दरबार तक पहुंचने के लिए भक्तजनों के दर्शन की व्यवस्था की गई है। यहां श्याम मित्र मंडल की विशेष टीम व्यवस्थाएं देखेंगी।