उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ ने कल अपना रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति में धूमधाम से 10 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। क्लब अध्यक्ष पवन कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब सदस्यों व सदस्याओं ने फिल्मी एंव गैर फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सहायक प्रान्तपाल मंजीत बसंल ने कहा कि मानवीय सेवा कार्यो में अग्रणी रहने के कारण ही आज विश्व में रोटरी की पहिचान बनी है।
पूर्व सहायक प्रान्तपाल सीमासिंह ने कहा कि रोटरी ने प्रारम्भ से ही बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए नि:स्वार्थ भाव से सेवा की ही है जिसका आज यह परिणाम निकला कि रोटरी से विश्व स्तर पर करीब साढ़े बारह लाख रोटेरियन रोटरी से जुड़ चुके है। कार्यक्रम के अन्त में सचिव स्वाति भानावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व सहायक प्रान्तपाल हंसराज चौधरी सहित अनेक क्लब सदस्य उपस्थित थे।